प्योंगयांग, 4 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने यहां एक आगामी सैन्य परेड को ‘उकसावे वाली कार्रवाई’ करार दिए जाने को लेकर दक्षिण कोरियाई मीडिया और राजनीतिज्ञों की आलोचना की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के दैनिक समाचार पत्र ‘रोडोंग सिनमुन’ ने शनिवार को शीतकालीन ओलम्पिक के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर आठ फरवरी को प्योंगयांग में होने वाली सैन्य परेड पर एक हस्ताक्षरित लेख प्रकाशित किया था।
लेख में कहा गया है कि यह कार्यक्रम ‘कोरियन पीपल्स आर्मी’ (केपीए) की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किया जा रहा है। लेख में साथ ही दक्षिण कोरिया के कुछ रूढ़िवादी मीडिया संस्थानों और राजनीतिज्ञों पर अपने पड़ोसी के महत्वपूर्ण दिवस को लेकर तथ्यों को तोड़ने मरोड़ने और गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियां करने का आरोप लगाया गया है।
लेख के अनुसार, “यह केपीए के स्थापना दिवस का जश्न मनाने के लिए कोरियाई सेना और लोगों का एक अनोखा तरीका है और किसी को इस पर गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।”