पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि ट्रेन संख्या 19063 ऊधना-दानापुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ऊधना से 7.20 बजे प्रस्थान कर नन्दूरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन इलाहाबाद से 5.10 बजे, ज्ञानपुर रोड से 6.40 बजे, वाराणसी से 8.15 बजे छूटकर मुगलसराय, बक्सर, आरा स्टेशनों पर रुकते हुए 13.35 बजे दानापुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार 19064 दानापुर-ऊधना द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दानापुर से 16.40 बजे प्रस्थान कर आरा, बक्सर, मुगलसराय स्टेशनों पर रुकते हुए वाराणसी से 21.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 22.22 बजे, दूसरे दिन इलाहाबाद से 12.55 बजे छूटकर मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, जलगांव, नन्दूरबार स्टेशनों पर रुकते हुए 23.40 बजे ऊधना पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।
यह गाड़ी 22 अगस्त को विशेष गाड़ी के रूप में सूरत से दानापुर के लिए चलाई गई तथा 23 अगस्त को विशेष गाड़ी के रूप में दानापुर से सूरत के लिए चलाई जाएगी। 09063 सूरत-दानापुर विशेष गाड़ी 22 अगस्त को सूरत से 15.30 बजे प्रस्थान कर नन्दूरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन इलाहाबाद से 14.50 बजे, ज्ञानपुर रोड 16.07 बजे, वाराणसी से 17.55 बजे प्रस्थान कर मुगलसराय, बक्सर, आरा स्टेशनों पर रुकते हुए 22.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
09064 दानापुर-सूरत विशेष गाड़ी 23 अगस्त को दानापुर से 23.45 बजे प्रस्थान कर चुकी है। यह आरा, बक्सर, मुगलसराय स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन वाराणसी से 4.25 बजे, ज्ञानपुर रोड से 6 बजे, इलाहाबाद से 8.15 बजे छूटकर मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, नंदूरबार स्टेशनों पर रुकते हुए 10.30 बजे सूरत पहुंचेगी।