मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि वह हमेशा उन संगीत निर्देशकों के ऋणी रहेंगे, जिनके साथ उन्होंने विभिन्न फिल्मों पर काम किया है।
ऋषि के एक प्रशंसक ने ट्वीट किया कि वह उन फिल्मों के गाने पर प्रस्तुति देंगे, जो दिग्गज अभिनेता पर फिल्ममाए गए।
ऋषि ने ट्वीट किया, “गुड लक! उम्मीद है, दर्शकों को ये गीत याद रहेंगे। हमेशा अपने करियर की दिशा संगीत निर्देशकों के प्रमुख योगदान के लिए ऋणी रहूंगा।”
65 वर्षीय अभिनेता संगीतकार आर.डी. बर्मन और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के साथ काम कर चुके हैं।
ऋषि ने बॉलीवुड में अपने पिता राज कपूर की सन् 1970 की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में एक बाल-कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत की थी और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त किया था। उन्होंने 1973 की फिल्म ‘बॉबी’ से एक अभिनेता के रूप में कदम रखा।
इससे पहले बड़े पर्दे पर वह ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में दिखाई दिए थे। इन दिनों वह ‘102 नॉट आउट’ और ‘मुल्क’ जैसी फिल्मों पर काम कर रहे हैं।