मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर ने बायोपिक ‘एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ की सराहना करते हुए कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इसमें अच्छा काम किया है।
‘एम. एस. धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ भारत के मशहूर क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर आधारित है।
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म में सुशांत महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
ऋषि ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “धौनी की फिल्म देखी। सुशांत पूरी तरह धौनी जैसे हैं। सभी किरदारों ने अच्छा काम किया और दो नई लड़कियां यकीनन स्टार हैं। निर्देशक ने भी बेहतरीन काम किया।”
फॉक्स स्टार स्टूडियोज और इंस्पायर्ड एंटरटेंमेंट के अरुण पांडे द्वारा निर्मित फिल्म में कियारा आडवाणी, दिशा पटानी और अनुपम खेर प्रमुख भूमिका में हैं।