मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर ने आगामी फिल्म ‘बेफिक्रे’ की तारीफ करते हुए कहा है कि इसके ट्रेलर ने उन्हें 1989 की उनकी फिल्म ‘चांदनी’ की याद दिला दी, जिसमें उनके साथ श्रीदेवी थीं।
ऋषि ने मंगलवार को एक ट्वीट में फिल्मकार आदित्य चोपड़ा की इस आगामी फिल्म की तारीफों के पुल बांधे।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “फिल्म ‘बेफिक्रे’ का ट्रेलर शानदार है! यह हॉट है, जो ‘चांदनी’ का 2016 का ‘एडल्ट वर्जन’ नजर आ रहा है। खूबसूरत जगह, स्वाभाविक कलाकार, शरारत, शोखियों, रोमांस से भरा पूर्ण मनोरंजक।”
फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर हैं, जिनकी हॉट जोड़ी दर्शकों के बीच पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी है। फिल्म के जारी पोस्टर में वे एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं, जो पहले ही छा चुकी है।
इस फिल्म के जरिये आदित्य चोपड़ा आठ साल बाद निर्देशन करने जा रहे हैं। यह बतौर निर्देशक चोपड़ा की चौथी फिल्म है।