नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) अपने खर्चे पर पांच राज्यों में अपने संबद्ध संघों में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की नियुक्ति करेगा। एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने गुरुवार को यह घोषणा की।
राज्य फुटबाल संघों के लिए तकनीकी मदद देने की शर्तो का उल्लेख करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “विभिन्न राज्यों में फुटबाल को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से एआईएफएफ पांच राज्यों में अपने संबद्ध राज्य संघों में अपने खर्चे पर मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की नियुक्ति करेगा।”
एआईएफएफ ने गुरुवार को ‘फुटबाल हाउस’ में हुई कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा कि रणनीतिक योजना के अनुसार, एआईएफएफ फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के सहयोग से राज्य संघों की क्षमता बढ़ाने के लिए काम करेगा और इसके लिए राज्य संघों में तकनीकी निदेशक नियुक्त किए जाएंगे।
गौरतलब है कि भारत 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करने वाला है और इसका आयोजन राज्य संघ ही करेंगे।
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “हम राज्य संघों में दो वर्ष के कार्यकाल के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले एआईएफएफ ने जर्मन फुटबाल संघ (डीएफबी) के साथ तकनीकी समन्वय के लिए करार किया है।