नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। अमेजन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्लू) के 25वें संस्करण के समापन मौके पर फैशन जगत के 25 नामचीन फै शन डिजाइनर पहली बार एक साथ एक मंच पर आए। इन डिजाइनरों की लाजवाब प्रस्तुतियों के साथ ही इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। इस संस्करण की खास बात यह भी रही कि इसमें बॉलीवुड का जमावड़ा कम ही रहा।
नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। अमेजन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्लू) के 25वें संस्करण के समापन मौके पर फैशन जगत के 25 नामचीन फै शन डिजाइनर पहली बार एक साथ एक मंच पर आए। इन डिजाइनरों की लाजवाब प्रस्तुतियों के साथ ही इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। इस संस्करण की खास बात यह भी रही कि इसमें बॉलीवुड का जमावड़ा कम ही रहा।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 मार्च से शुरू हुए इस फैशन वीक का रविवार को रंगारंग समापन हुआ। इस मौके पर संगीत, नृत्य, नाट्य और स्टाइल के साथ राघवेंद्र राठौर, ऋतु कुमार, रोहित बाल और सब्यसाची मुखर्जी जैसे 25 डिजाइनरों ने ‘क्राफ्ट्स ऑफ इंडिया’ शीर्षक के साथ भारतीय संस्कृति को समेटे परिधानों की श्रृंखला पेश की।
एआईएफडब्लू का वसंत-शीत संस्करण कई मायनों में खास रहा। फैशन जगत में अमेजन ने 25 सालों का लंबा सफर तय किया है। एआईएफडब्लू की रंजत जयंती के साथ एक नया प्रायोजक होना भी उत्साहवर्धक था।
भारत में ‘अमेजन फैशन’ के प्रमुख, विकास पुरोहित ने कहा कि ऑनलाइन खरीददारी का मंच खरीदारों, बिक्रेताओं और डिजाइनरों के बीच संवादहीनता समाप्त करने में मदद करता है।
उन्होंने कहा, “यह आयोजन उपभोक्ता की जरूरतों को ध्यान में रख आयोजित किया गया है। इसलिए हमने सोचा कि ग्राहकों और डिजाइनर उद्योग जगत को सेवाएं मुहैया कराने का सबसे बेहतर माध्यम यही हो सकता है। भारतीय फैशन डिजाइन परिषद (एफडीसीआई) के साथ बड़े स्तर पर साझेदारी और यह फैशन वीक इस सोच का ही हिस्सा है।”
“फैशन वीक के जरिए डिजाइनरों की नई प्रतिभाएं ग्राहकों तक पहुंच रही हैं। डिजाइनरों को भी एक ऐसे मंच की जरूरत है, जहां वे अपने उत्पादों की बिक्री कर सकें और ग्राहकों की पसंद को जान सकें।”
एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा, “मैं उन्हें सलाम करता हूं। इस समापन समारोह से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। हालांकि यह रजंत जयंती समारोह है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह पहले संस्करण का जश्न है।”
डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह ने इस फैशन आयोजन का आगाज चिकित्सकों पर आधारित अपनी परिधान श्रृंखला के साथ किया, जिसमें शल्य टोपियों और मॉस्क को शामिल किया गया था।
सोनम दुबल, पूनम भगत, अनीत अरोड़ा, पिया पौरा, मालिनी रमानी, रीना ढाका और सामंत चौहान जैसे अन्य डिजाइनरों ने भी नए फैशन ट्रेंड पर आधारित संग्रह पेश किए।
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपना फैशन लेबल ‘इमारा’ पेश किया तो वहीं सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आगामी अपराध थ्रिलर फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ पर आधारित परिधान श्रृंखला ‘नोएयर 43’ का अनावरण किया। अभिनेत्री सोनल चौहान डिजाइनर निकिता टंडन के लिए रैंप करती नजर आईं।
इस संस्करण में जो ट्रेंड छाए रहे, उनमें परतदार कपड़े, विषम हेमलाइन, फ्लेयर बाजू, नए कट, स्लीट और बिना बाजू के लबादे शामिल हैं।
एआईएफडब्लू का मतलब सिर्फ फैशन या स्टाइल नहीं, बल्कि यह कारोबार के लिहाज से भी सटीक है। इस आयोजन में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों ने जमकर भागीदारी की।
इस संस्करण में परिधानों के साथ-साथ एक्सेसरीज की भी अच्छी खासी श्रृंखला पेश की गई, जिसमें विभिन्न रंगों में आकर्षक पगड़ी, चश्मे शामिल थे।
एफडीसीआई ने अगले सीजन के लिए भी तारीखें घोषित कर दी है। एआईएफडब्लू के वसंत-गर्मी संस्करण की तिथि 14 से 18 अक्टूबर, 2015 और शरद-सर्दी संस्करण की तिथि 16-20 मार्च, 2016 तय की गई है।