नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। विवादास्पद शो ‘एआईबी रोस्ट’ के कारण मुश्किल में फंसे बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि इसमें शामिल होने को लेकर उन्हें कोई खेद नहीं है।
यहां मंगलवार को ‘एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर 2015’ अवॉर्ड समारोह में रणवीर ने पिछले साल के विवादास्पद शो के बारे में बात की।
रणवीर ने कहा, “हमारी भावनाएं अच्छी थीं। हमने वह परोपकार के लिए किया था और एक नए तरीके का हास्य पेश करने की कोशिश की थी जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया।”
उन्होंने कहा, “अगर आप मेरी तरह मनोरंजन करने को उत्सुक हों, तो आपसे बेहद अजीब आग्रह किए जाते हैं। मैं हाल ही में एक समारोह में दुबई के एक संपन्न व्यक्ति से मिला और उन्होंने मुझे उनके घर जाकर वहां उनके मेहमानों के सामने ‘रोस्ट’ करने को कहा, जिसके जवाब में मैंने कहा कि वह मुझे चाहे जितनी भी बड़ी राशि दें, लेकिन मैं यह गलती दोबारा नहीं करूंगा।”
दिसम्बर 2014 के विवादास्पद कार्यक्रम ‘ऑल इंडिया बकछोड़ (एआईबी) नॉकआउट’ में ‘रोस्ट मास्टर’ करण जौहर ने अभिनेता रणवीर सिंह व अर्जुन कपूर का अभद्र तरीके से मजाक उड़ाया था।
इस लाइव कार्यक्रम की काफी निंदा हुई थी और इसे लेकर तीनों सेलेब्रिटीज समेत 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।