जोहोर बाहरु (मलेशिया), 28 सितम्बर (आईएएनएस)। युजेनसन लिंगदोह के अहम गोल की मदद से आई-लीग विजेता बेंगलुरु एफसी ने एशियन फुटबाल परिसंघ (एएफसी) कप के सेमीफाइनल में बुधवार को मलेशिया के क्लब जोहोर दारुल ताजीम के साथ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ कर लिया।
लिंगदोह ने 56वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया।
लारकिन स्टेडियम में खेले गए इस मैच के 52वें मिनट में पेरेया डिया ने जोहोर के लिए गोल कर अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया था।
बेंगलुरु कांटीरावा स्टेडियम में 19 अक्टूबर को इस मुकाबले के दूसरे चरण की मेजबानी करेगा।
मलेशियाई क्लब ने मैच के 27वें मिनट में गोल करने का अच्छा प्रयास किया लेकिन बेंगलुरु के गोलकीपर अरमिंदर सिंह ने शानदार बचाव करते हुए मार्टिन लुसेरो के हैडर को रोक दिया।
पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ था। जोहोर की टीम को डिया ने बढ़त दिलाई। उन्होंने शफीक रहीम के कॉर्नर को गोलपोस्ट में डाल अपनी टीम को आगे कर दिया।
चार मिनट बाद लिंगदोह ने 22 यार्ड दूर से गेंद को गोलपोस्ट में डाल बेंगलुरु को बराबरी पर ला दिया।
इसके बाद दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं।