Wednesday , 22 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » एएफसी यू-23 टूर्नामेंट में कतर ने चीन को हराया

एएफसी यू-23 टूर्नामेंट में कतर ने चीन को हराया

दोहा, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कतर ने अब्दुल्लाह बिन खलीफा स्टेडियम में हुए एएफसी अंड-23 चैम्पियनशिप के अपने पहले मुकाबले में चीन को 3-1 से हरा दिया।

कतर के कप्तान हसन अब्देलकरीम ने इस मैच में दो गोल किए। मंगलवार को हुए मैच में हसन ने ये दोनों गोल दूसरे हाफ में किए।

चीन के लिए एकमात्र गोल क्वांगचो एवरग्रेनेड के लिए खेलने वाले लियाओ लिशेंग ने किया। लिशेंग ने यह गोल पहले हाफ में फ्री-किक से किया।

इसी दिन खेले गए एक अन्य मैच में ईरान ने सीरिया को 2-0 से हराया। ईरान के लिए आमिर मोताहारी ने एक गोल किया और एक गोल करने में अपने साथी की मदद की।

एएफसी यू-23 टूर्नामेंट में कतर ने चीन को हराया Reviewed by on . दोहा, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कतर ने अब्दुल्लाह बिन खलीफा स्टेडियम में हुए एएफसी अंड-23 चैम्पियनशिप के अपने पहले मुकाबले में चीन को 3-1 से हरा दिया।कतर के कप्तान हस दोहा, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कतर ने अब्दुल्लाह बिन खलीफा स्टेडियम में हुए एएफसी अंड-23 चैम्पियनशिप के अपने पहले मुकाबले में चीन को 3-1 से हरा दिया।कतर के कप्तान हस Rating:
scroll to top