नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने बुधवार को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड वेस्ड उधार दरों (एमसीएलआर) में 0.15-0.20 फीसदी की कमी की है जो शुक्रवार से प्रभावी होगा।
बैंक ने एक बयान जारी कर कहा, “एक्सिस बैंक ने एमसीएलआर की समीक्षा कर इसमें 15 आधार अंकों (बीपीएस) की कमी की है। एक साल की मियाद वाले कर्ज में 0.15 फीसदी और 2 और 3 साल की मियाद वाले कर्ज में 0.20 फीसदी की कटौती की है जो 18 नबंवर 2016 से प्रभावी होंगे।”
बैंक के मुताबिक एक दिन के कर्ज के लिए एमसीएलआर 8.65 फीसदी, एक महीने के कर्ज के लिए 8.70 फीसदी और तीन और छह महीनों की अवधि के कर्ज के लिए क्रमश: 8.90 और 9 फीसदी की दरें होगी।
पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो दर में 25 आधार अंक की कटौती की थी। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और सिंडिकेट बैंक के साथ ही निजी बैंकों आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में कटौती की थी।