नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली वेवराइडर्स ने बुधवार को शिवाजी स्टेडियम में हुए हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के चौथे संस्करण के आखिरी पूल मैच में कलिंगा लांसर्स को 6-0 से करारी मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दिल्ली की तरफ से कप्तान सिमोन चाइल्ड, परविंदर सिंह ने एक-एक फील्ड गोल किए, जबिक विशेषज्ञ ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह ने दो गोल दागे।
गौरतलब है कि एचआईएल के इस संस्करण में एक फील्ड गोल को दो गोल माना जा रहा है।
दिल्ली के लिए गोल करने वाले खिलाड़ियों के साथ ही दिल्ली के गोलकीपर डेवोन मैनचेस्टर ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के असली स्टार वही रहे। उन्होंने कलिंगा के आक्रमण को रोके रखा और एक भी गोल नहीं करने दिया।
हालांकि हार के बावजूद कलिंगा पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
दोनों टीमों ने धीमी शुरुआत की। मैच के दूसरे क्वार्टर में थोड़ी तेजी आई। 16वें मिनट में कलिंगा के गुरजिंदर सिंह ने गोल करने की कोशिश की लेकिन मैच के असली हीरो रहे मैनचेस्टर ने शानदार बचाव करते हुए गोल नहीं होने दिया।
18वें मिनट में मेजबान दिल्ली को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे रुपिंदर ने गोल में बदल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई।
मैनचेस्टर ने 28वें मिनट में एक और शानदार बचाव करते हुए कलिंगा का खाता नहीं खुलने दिया।
रुपिंदर ने 33वें मिनट में एक और पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया।
34वें मिनट में दिल्ली के कप्तान सिमोन ने कलिंगा के माथे पर चिंता की लकीरों को और गहरा कर दिया। सिमोन ने टीम के लिए पहला फील्ड गोल कर स्कोर 4-0 पर पहुंचा दिया।
कलिंगा ने 38वें मिनट में बढ़त कम करने की कोशिश की लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे मैनचेस्टर ने उन्हें एक बार फिर गोल से महरूम रखा।
56वें मिनट में परविंदर ने फील्ड गोल कर टीम का स्कोर 6-0 कर दिया और टीम की सेमीफाइनल में जगह पक्की कर दी।