नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। जेपी पंजाब वॉरियर्स ने पिछले संस्करण के फाइनल मैच में मिली हार का बदला चुकाते हुए जहां दिल्ली वेवराइडर्स को मात देकर हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण में प्रवेश कर लिया, वहां पहले संस्करण की विजेता रही रांची राइनोज के भंग होने के बाद इस बार नई टीम के रूप में शामिल रांची रेज ने एश्ले जैक्सन जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
रविवार को जब दोनों टीमें राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एकदूसरे के खिलाफ उतरेंगी तो वॉरियर्स जहां अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी, वहां एक बार खिताब का स्वाद चख चुके रेज के कई खिलाड़ी अपने खिताबी जीत के अनुभव का पूरा लाभ उठाना चाहेंगे।
यह मैच न सिर्फ दो श्रेष्ठ टीमों के बीच होगा, बल्कि दोनों ही टीमों के शीर्ष स्ट्राइकर एश्ले जैक्सन और संदीप सिंह के बीच भी गोल करने की जंग देखने को मिलेगी।
पिछले दोनों संस्करणों में सर्वाधिक गोल करने वाले वॉरियर्स के स्टार स्ट्राइकर संदीप सिंह ने इस बार भी 11 गोल करने के अपने पुराने आंकड़े को छू लिया है, हालांकि रेज के ऐश्ले जैक्सन 12 गोल कर उनसे इस मामले में थोड़ा ही आगे हैं। जैक्सन इस समय टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर हैं, जबकि संदीप दूसरे स्थान पर।
संदीप पिछले दोनों संस्करणों में 11-11 गोल कर सर्वोच्च स्कोरर रहे।
रिकॉर्ड के लिहाज से देखें तो वॉरियर्स का पलड़ा रेज पर भारी दिखाई देता है। वॉरियर्स के पास वर्ष 2014 के सर्वश्रेष्ट गोलकीपर रहे जैप स्टॉकमैन का मजबूत बचाव है, तो पांच बार विश्व कप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जा चुके जेमी डायर का नेतृत्व। वॉरियर्स का आक्रमण देखें तो संदीप के साथ मार्क नोल्स, जेक व्हेटन और एस. वी. सुनील की खतरनाक तिकड़ी है।
दूसरी ओर रेज कप्तान जैक्सन की तूफानी अगुवाई में बेहद तेज नजर आ रहा है। डेनियल बील, बैरी मिडलटन, निक बजॉन और पहले संस्करण में दूसरे सर्वाधिक गोल करने वाले मंदीप सिंह वाली टीम रेज इस बार भी विदेशी खिलाड़ियों पर अधिक निर्भर नजर आ रही है।
रविवार को ही गत चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स और लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में हारने वाली उत्तर प्रदेश विजार्डस तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगे।