रायपुर, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। मौजूदा विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलियाई हॉकी टीम ने ब्रिटेन के हाथों मिली पिछली हार से उबरते हुए मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल के लीग चरण के मुकाबले में कनाडा को 6-0 से करारी मात दे दी।
मंगलवार को ही इसके बाद ब्रिटेन और बेल्यिजम के बीच हुआ दूसरा मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा।
दिन के पहले मुकाबले में आस्ट्रेलियाई टीम ने बेहद धमाकेदार शुरुआत की और पहले ही क्वार्टर में चार गोल दाग दिए। डेनियल बील ने चौथे मिनट में आस्ट्रेलिया को बढ़त दिला दी।
इसके बाद जेरेमी हेवार्ड ने 11वें, डायलन वोदरस्पून ने 13वें और मैथ्यू डॉसन ने 15वें मिनट में गोल किए।
कनाडा ने हालांकि पहले ही क्वार्टर में लगातार चार झटके खाने के बाद रक्षात्मक रुख अपना लिया और अगले दोनों क्वार्टर में आस्ट्रेलियाई टीम को कोई और गोल नहीं करने दिया।
चौथे क्वार्टर में हालांकि आस्ट्रेलिया को मैच समाप्त होने से तीन मिनट पहले केरन गोवर्स ने पांचवीं सफलता दिलाई, जिसे बील ने 60वें मिनट में मैच के अपने दूसरे गोल की बदौलत 6-0 कर दिया।
इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया पूल-ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
पूल-ए के तहत ही हुए दिन के दूसरे मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली धमाकेदार जीत से उत्साहित ब्रिटेन ने अच्छी शुरुआत की। फिर रॉपर ने सातवें मिनट में ही ब्रिटेन को बढ़त दिला दी।
हालांकि बेल्जियम ने भी जबरदस्त संघर्ष का माद्दा दिखाया। थॉमस ब्रील्स द्वारा 13वें मिनट में किए गए फील्ड गोल की बदौलत बेल्जियम ने पहले क्वार्टर में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
इसके बाद लगभग यही क्रम चलता रहा। ब्रिटेन बढ़त हासिल करता और बेल्जियम बराबरी।
दूसरे क्वार्टर में मैच के 28वें मिनट में एलिस्टर ब्रॉगडॉन ने ब्रिटेन के लिए दूसरा गोल किया, जिसकी बदौलत मध्यांतर पर ब्रिटेन 2-1 से बढ़त से साथ लौटा।
मध्यांतर के बाद हालांकि टांग्यू कोसिंस ने बेल्जियम को फिर से 2-2 से बराबरी पर ला दिया। इस बार ब्रिटेन के बढ़त दिलाने की बारी एलन फॉरसिथ की थी, जो उन्होंने 40वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए दिलाई।
लेकिन तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से पहले बेल्जियम ने टॉम बून द्वारा पेनाल्टी स्ट्रोक पर किए गए गौल की बदौलत फिर से 3-3 से बराबरी कर ली।
चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमों के बीच बढ़त हासिल करने की जबरदस्त होड़ मची रही, लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली।
ब्रिटेन के तीन मैचों से सात अंक हो गए और वह शीर्ष पर कायम है, जबकि बेल्जियम तीन मैचों से चार अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर है।