मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) दिग्गज हिन्दुस्तान यूनीलीवर (एचयूएल) के मुनाफे में चालू वित्त की 31 दिसंबर, 2017 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में करीब 28 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 27.74 फीसदी बढ़कर 1,326 करोड़ रुपये रहा, जोकि वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के दौरान 1,038 करोड़ रुपये था।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 4.07 फीसदी बढ़कर 8,742 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में यह 8,400 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “15 नवंबर से हमारी कुछ श्रेणियों पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी हो गई है। लेकिन इतनी जल्दी इसका लाभ ग्राहकों तक नहीं दिया जा सका, क्योंकि कई स्टॉक रास्ते में थे।”
एचयूएल के अध्यक्ष हरीश मनवानी ने कहा, “हम उद्योग की मध्यम अवधि के दृष्टिकोण के बारे में सकारात्मक हैं और अपने कोर ब्रांड्स और भविष्य की विकसित हो रही श्रेणियों में मजबूती से निवेश जारी रखेंगे।”