कोलकाता, 26 जून (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा चैम्पियन टीम एटलेटिको डी कोलकाता ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के मिडफील्डर सामीघ डोउटी से करार किया।
एटलेटिको की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, “पूर्व में सुपरस्पोर्ट यूनाइटेड और एजेक्स केपटाउन जैसे क्लबों के साथ खेल चुके डोउटी आईएसएल के दूसरे चरण में एटलेटिको डी कोलकाता के हिस्सा होंगे।”
एटलेटिको अब तक इस सत्र के लिए चार विदेशी खिलाड़ियों से अनुबंध की घोषणा कर चुका है। साथ ही उसने पिछले सत्र में अपने साथ जुड़े तीन विदेशी खिलाड़ियों को भी टीम में बनाए रखने का फैसला किया है।
एटलेटिको को कोच एंटोनियो लोपेज हाबास के अनुसार डोउटी दक्षिण अफ्रीका के अंडर-23 और अंडर-20 राष्ट्रीय टीमों के लिए खेल चुके हैं और उनके पास दक्षिण अफ्रीकी क्लबों के साथ खेलना का लंबा अनुभव है।