बार्सिलोना, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने अपने प्रतिद्वंद्वी क्लब बार्सिलोना को स्पेनिश लीग के मुकाबले में 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।
बार्सिलोना के लिए इवान राकिटिक ने और एटलेटिको के लिए एंजेल कोरिया ने गोल दागा।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मेहमानों ने बुधवार को खेले गए मैच में रक्षात्मक खेल का शानदार प्रदर्शन किया और स्टार खिलाड़ियों से सजी बार्सिलोना को लगातार परेशान किया।
पहले 40 मिनट में मेजबान टीम सिर्फ तीन बार ही गोलपोस्ट पर आक्रमण कर सकी थी, लेकिन सफलता उसके हाथ नहीं लगी थी।
41वें मिनट में राकिटिक ने गोल कर मेजबानों को बढ़त दिला दी।
एक गोल की बढ़त के साथ दूसरे हाफ में उतरी बार्सिलोना को 51वें मिनट में झटका लगा। सर्जियो बासक्वेट्स चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए। मेसी भी कुछ देर बाद मैदान से बाहर चले गए।
मेसी के बाहर जाते ही एटलेटिको ने फर्नाडो टोरेस को मैदान में उतरा। 61वें मिनट में उन्होंने कोरिया की मदद की और स्कोर बराबर कर मैच ड्रॉ करा ले गए।