कोलकाता, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यू एटलेटिको डे कोलकाता (एटीके) क्लब के कोच जोस मोलिना को आशा है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे संस्करण में रविवार को मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी के साथ होने वाले मुकाबले के पहले टीम के मार्की खिलाड़ी हेल्डर पोस्टीगा ठीक हो जाएंगे।
कोलकाता का चेन्नयन एफसी से मुकाबला यहां रवींद्र सरोवर स्टेडियम में होगा।
मोलिना ने यहां मुकाबले से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पिछले साल, हेल्डर चोटिल हुए थे और पहले मुकाबले के बाद वह नहीं खेल पाए थे।”
कोच ने कहा, “इस साल, हमारा मानना है कि चीजें काफी अलग होंगी और आशा है कि हेल्डर हमारी मदद करेंगे। अगर वह एक मुकाबले में दो गोल भी दागते हैं, तो वह 10 मुकाबलों में हमें 20 गोल दिला सकते हैं।”
मोलिना ने कहा, “चोट लगना तो इस खेल का हिस्सा है। आप इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जिसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता।”