लंदन, 17 नवंबर (आईएएनएस)। वर्ष के आखिरी एटीपी टूनार्मेंट वल्र्ड टूर फाइनल्स में विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त एंडी मरे और स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने-अपने शुरुआती मैच में जीत का बिगुल बजाया।
ब्रिटेन के एंडी मरे और राफेल नडाल ने सोमवार को यहां हुए मुकाबलों में जीत हासिल की और अगले दौर की ओर कदम बढ़ाया।
मरे ने अपने पहले मुकाबले में स्पेन के डेविड फेरर को 6-4, 6-4 से मात दी, वहीं नडाल ने स्टान वावरिंका को 6-3, 6-2 से मात दी।
टूर्नामेंट के अगले मुकाबले में जहां एक ओर मरे का सामना नडाल से होगा, वहीं फेरर की भिड़ंत वावरिंका से होगी।
अगले सप्ताह बेल्जियम में होने वाले डेविस कप फाइनल में 28 वर्षीय मरे ब्रिटेन का नेतृत्व करेंगे।
मरे ने सोमवार को मैच के बाद कहा, “यह काफी मुश्किल मुकाबला था। उन्होंने (फेरर) ने खेल अंत तक कड़ा मुकाबला दिया और इसे और भी मुश्किल बनाया।”
नडाल के लिए यह साल उनके करियर का सबसे खराब साल साबित हुआ है। सोमवार को हुए मुकाबले में उन्होंने वावरिंका के साथ इस साल हुई पांचवीं भिड़ंत में पहली बार जीत हासिल की।