नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। निकोलाई एडम को गुरुवार को भारत के अंडर-17 फुटबाल टीम का कोच नियुक्त किया गया।
एडम फिलहाल अजरबैजान की अंडर-19 टीम के कोच हैं। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार वह एक अप्रैल से टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, “हम एडम के अपनी टीम के साथ जुड़ने पर खुशी महसूस कर रहे हैं। वह बेहद योग्य और अनुभवी कोच हैं। हमें उम्मीद है कि वह फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए हमारी टीम की तैयारियों में अहम भूमिका निभाएंगे।”
फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017 में भारत में आयोजित होना है।