नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। अग्रणी खेल किट निर्माता एडीडास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बहुस्पर्धा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने जा रहा है, जिनमें दौड़, टेनिस, रग्बी, योग, बैडमिंटन, बास्केटबाल, क्रिकेट सहित अनेक स्पर्धाएं शामिल होंगी।
‘अपराइजिंग’ नाम से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुल 29 आयोजन स्थलों पर विभिन्न स्पर्धाओं के आयोजन के अलावा एक प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिताएं 12-13 दिसंबर को होंगी जिनमें साईकिलिग, फुटबाल, जुम्बा, स्केटबोर्डिग, टेबल टेनिस और वॉल क्लाईबिग भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि एडीडास इसी तरह का आयोजन बेंगलुरू में भी करवा चुका है।
एडीडास के विपणन प्रबंधक दमयंत सिंह ने कहा, “एडीडास एक बड़ा नाम है। खेल प्रेमी अब अपने शहर में खेल के जुनून को महसूस कर सकेंगे। हम दिल्ली वासियों को खेलों के लिए प्रोत्साहित कर खेलों को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।”
इस आयोजन सबसे आकर्षक स्पर्धा ग्रांप्री दौड़ होगी, वहीं रग्बी, स्केटबोर्डिग, वॉल क्लाईबिंग जैसे बिल्कुल नए खेलों का राजधानी वासी लुत्फ उठा सकेंगे।