Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » एडीबी से मिले ऋण से वायु प्रदूषण में सुधार करेगा हेबेई

एडीबी से मिले ऋण से वायु प्रदूषण में सुधार करेगा हेबेई

हेबेई वित्त विभाग ने रविवार को इसकी घोषणा की। विभाग ने अपने बयान में कहा कि एडीबी द्वारा चीन को एक प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर के साथ 15-वर्षीय ऋण पहला नीति-आधारित ऋण है।

बयान में कहा गया कि हेबेई अपनी ऊर्जा संरचना और आर्थिक नीतियों के प्रमुख सुधारों के दौर से गुजर रहा है। वह कोयले को हटाने, सार्वजनिक परिवहन के विकास को आगे बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ाने के लिए स्वच्छ ऊर्जा का इस्तेमाल करेगा।

इस ऋण से हेबेई के वार्षिक कोयले की खपत को 1.24 करोड़ टन तक कम करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही वायु प्रदूषण और ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कटौती में भी मदद मिलेगी।

एडीबी से मिले ऋण से वायु प्रदूषण में सुधार करेगा हेबेई Reviewed by on . हेबेई वित्त विभाग ने रविवार को इसकी घोषणा की। विभाग ने अपने बयान में कहा कि एडीबी द्वारा चीन को एक प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर के साथ 15-वर्षीय ऋण पहला नीति-आधा हेबेई वित्त विभाग ने रविवार को इसकी घोषणा की। विभाग ने अपने बयान में कहा कि एडीबी द्वारा चीन को एक प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर के साथ 15-वर्षीय ऋण पहला नीति-आधा Rating:
scroll to top