लॉस एंजेलिस, 15 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म ‘ट्विन्स’ के कलाकारों की फेहरिस्त में अमेरिकी अभिनेता एडी मर्फी भी शामिल हो गए हैं।
अभिनेता आर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने इसकी पुष्टि की।
वेबसाइट ‘डेडलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, श्वार्जनेगर ने एक पैनल चर्चा के दौरान इस बात का खुलासा किया। उन्होंने पुष्टि की कि बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ट्रिपलेट्स’ में काम करने के लिए मर्फी (56) तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि फिल्म की पटकथा तैयार है।
श्वार्जनेगर ने एडी मर्फी के बारे में कहा, “एडी बहुत खुश हैं। हम कई बार मिले हैं और मुझे लगता है कि हम सब यह करना चाहते थे, लेकिन कुछ चीजों के हकीकत में होने में समय लगता है।”