कोलंबो, 19 फरवरी (आईएएनएस)। देश में एड्स/एचआइवी और कुष्ठ रोग के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को श्रीलंका की सरकार ने इन रोगों पर काबू पाने का संकल्प जताया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, श्रीलंकाई स्वास्थ्य मंत्री राजिथा सेनरत्ने ने कहा कि उनकी सरकार का यह लक्ष्य है कि पांच साल में इन बीमारियों के प्रकोप को कम किया जाए।
नवम्बर, 2015 में श्रीलंका में 1000 कुष्ठ और 150 एड्स/एचआइवी रोगियों का पता चला था जबकि 2014 में 228 रोगियों की जांच में एचआइवी होने की पुष्टि हुई थी।
नेशनल सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डीजीज इरेडिकेशन यूनिट के निदेशक ने एड्स के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कहा कि श्रीलंका में अधिकांश एड्स पीड़ित 25 से 45 वर्ष की उम्र के हैं।
एड्स कारणें का उल्लेख करते हुए श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पर्यटन उद्योग, समलैंगिक व्यवहार, ड्रग्स का सेवन और आव्रजन के चलते देश में एचआइवी संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।