Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एनएचपीसी विनिवेश : संस्थागत पक्ष ओवरसब्स्क्राइब्ड

एनएचपीसी विनिवेश : संस्थागत पक्ष ओवरसब्स्क्राइब्ड

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। सरकार का वित्त वर्ष 2016-17 के लिए प्रथम विनिवेश बुधवार को पनबिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी में 11.36 फीसदी की बिक्री के साथ शुरू हुआ।

विनिवेश के प्रथम दिन बुधवार को संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित पक्ष कारोबार शुरू होने के तीन घंटे के भीतर ओवरसब्स्क्राइब्ड हो गया।

एनएचपीसी के 100.65 करोड़ से अधिक शेयर बुधवार को पेश किए गए। 25.15 करोड़ से अधिक शेयर गुरुवार को छोटे निवेशकों के लिए पेश किए जाएंगे।

छोटे निवेशकों के लिए ऑफर मूल्य में पांच फीसदी की छूट दी जाएगी।

21.75 रुपये के फ्लोर मूल्य पर 125.76 करोड़ से अधिक शेयरों के विनिवेश से सरकार को 2,700 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है। फ्लोर मूल्य मंगलवार को बंद हुए मूल्य से 5.6 फीसदी कम है।

विनिवेश के बाद एनएचपीसी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 75 फीसदी रह जाएगी।

कंपनी के शेयर बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 21.55 रुपये पर बंद हुए।

केंद्र सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष में विनिवेश से 56,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

एनएचपीसी विनिवेश : संस्थागत पक्ष ओवरसब्स्क्राइब्ड Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। सरकार का वित्त वर्ष 2016-17 के लिए प्रथम विनिवेश बुधवार को पनबिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी में 11.36 फीसदी की बिक्री के साथ शुरू नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। सरकार का वित्त वर्ष 2016-17 के लिए प्रथम विनिवेश बुधवार को पनबिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी में 11.36 फीसदी की बिक्री के साथ शुरू Rating:
scroll to top