नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी, राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) ने शनिवार को लंप लौह अयस्क (छह मिलीमीटर से 30 मिलीमीटर आकार वाले) और फाइन लौह अयस्क (छह मिलीमीटर से छोटा आकार) की कीमतों में 6.15 प्रतिशत और 20.32 प्रतिशत की कटौती की है।
इस पूरे महीने प्रभावी रहने वाली कटौती के बाद फाइन लौह अयस्क की कीमत 1,960 रुपये प्रति टन से घटकर 500 रुपये प्रति टन हो गई, जबकि लौह अयस्क की कीमत 3,050 रुपये प्रति टन से घटकर 200 रुपये प्रति टन हो गई।
पिछले महीने खनिज उत्पादकों ने लंप लौह अयस्क की कीमत 3,2501 रुपये प्रति टन और फाइन लौह अयस्क की कीमत 2,460 रुपये प्रति टन निर्धारित की थी।
यह पहला मौका है जब हर महीने लौह अयस्क की कीमतों में संशोधन करने वाली कंपनी ने महीने के मध्य में कीमतों में कटौती की घोषणा की है।
यह कटौती चीन में मांग कम होने की वजह से वैश्विक स्तर पर लौह अयस्क की कीमत 47 डॉलर प्रति टन घटने के बाद की गई है। चीन लौह अयस्क का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है।
इसके परिणामस्वरूप, भारतीय उद्योग ने रुझानों के अनुरूप केंद्र सरकार से कीमतों में संशोधन करने को कहा था।