चेन्नई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने नेवेली लिग्नाइट कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) में हड़ताल समाप्त कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग की है।
जयललिता ने मोदी को बुधवार को पत्र भेजा, जिसे गुरुवार को मीडिया में जारी किया गया।
उन्होंने मोदी के नाम पत्र में कहा कि एनएलसी कर्मचारी की पारिश्रमिक निपटारे का मामला एक जनवरी, 2012 से लंबित है और उन्होंने जून 2014 में उन्हें अंतरिम राहत दी थी, लेकिन अभी तक उनकी पारिश्रमिक का अंतिम निपटारा नहीं हो पाया है।
एनएलसी कर्मचारी 20 जून से जल्द पारिश्रमिक निपटारे की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं इसलिए आपसे अनुरोध करती हूं कि तमिलनाडु के औद्योगिक माहौल के हित में तथा राज्य में बाधारहित बिजली आपूर्ति करने के लिए एनएलसी कर्मचारियों की शिकायतों तथा उनके मसले का निपटारा जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने का निर्देश कोयला मंत्रालय को दिया जाए।”
तमिलनाडु एनएलसी से 1450 मेगावाट बिजली मिलती है।