मुंबई, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह (एलएसईजी) ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत एक शोध केंद्र स्थापित किया जाएगा। यह जानकारी यहां बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।
प्रस्तावित शोध केंद्र पूंजी बाजार से संबंधित विविध उत्पाद भी पेश कर सकता है।
समझौते के तहत समूह की कंपनियों के बीच मौजूदा नियामकीय संरचना के तहत सहयोग के अन्य क्षेत्रों की भी तलाश की जाएगी।
एनएसई और एलएसईजी गुजरात इंटरनेशनल फायनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में सहयोग के अवसरों पर संयुक्त व्यवहार्यता अध्ययन करेंगे और गिफ्टी सिटी में एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म स्थापित करने की संभावना की तलाश करेंगे।