शिमला, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने हिमाचल प्रदेश के 800 मेगावॉट की क्षमता वाले कोल्डम हाइड्रो पॉवर स्टेशन में बिजली का रिकार्ड उत्पादन किया। शनिवार को यह घोषणा की गई।
शिमला, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने हिमाचल प्रदेश के 800 मेगावॉट की क्षमता वाले कोल्डम हाइड्रो पॉवर स्टेशन में बिजली का रिकार्ड उत्पादन किया। शनिवार को यह घोषणा की गई।
एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक संजीव किशोर ने एक बयान जारी कर बताया, “चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों ने इस संयंत्र में 2,635 मिलियन यूनिट (एमयू) बिजली का उत्पादन किया, जबकि इसका निर्माण 2,506.77 एमयू बिजली उत्पादन के लिए किया गया है।”
यह संयंत्र बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर बनाया गया है और इसकी सालाना क्षमता 3,054 एमयू है।
उन्होंने कहा कि अप्रैल से सितंबर के बीच अधिकतम और कुशल संचालन के कारण सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि इस हाइड्रोपॉवर स्टेशन में वाणिज्यिक उत्पादन पिछले साल 18 जुलाई से शुरू हुआ था और इस साल जुलाई और अगस्त में 107 फीसदी प्लांट लोड फैक्टर के साथ इसने बिजली उत्पादन के नए मानक स्थापित किए हैं।
इस प्लांट से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर तथा चंडीगढ़ को बिजली की आपूर्ति की जाती है।
उन्होंने बताया कि इस संयंत्र के शुरू होने के बाद से अब तक कुल 4,419 एमयू बिजली का उत्पादन किया गया है।
एनटीपीसी की 47,226 मेगावॉट की स्थापित क्षमता है और यह रोजाना 886 एमयू बिजली का उत्पादन करती है।