Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एनटीपीसी 52,000 मेगावाट से ज्यादा की क्षमता वाली कंपनी बनी

एनटीपीसी 52,000 मेगावाट से ज्यादा की क्षमता वाली कंपनी बनी

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के 800 मेगावाट के कुडगी सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन की तीसरी इकाई का उत्पादन सोमवार से चालू हो गया, जिससे इस पॉवर स्टेशन की कुल क्षमता बढ़कर 2400 मेगावाट हो गई है।

इससे एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की क्षमता में क्रमश: 45300 मेगावाट और 52191 मेगावाट का इजाफा हुआ है।

एनटीपीसी के पास फिलहाल 20 कोयला आधारित, 7 गैस आधारित, 11 सौर पीवी आधारित, दो पनबिजली, आठ सब्सिडरी/संयुक्त उद्यम पॉवर स्टेशन हैं। कंपनी देश में विभिन्न स्थानों पर 20,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता का निर्माण कर रही है।

एनटीपीसी देश की महत्वपूर्ण ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और कंपनी ने वर्ष 2032 तक 130 गीगावाट की क्षमता हासिल करने की योजना बनाई है।

एनटीपीसी 52,000 मेगावाट से ज्यादा की क्षमता वाली कंपनी बनी Reviewed by on . नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के 800 मेगावाट के कुडगी सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन की तीसरी इकाई का उत्पादन सोम नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के 800 मेगावाट के कुडगी सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन की तीसरी इकाई का उत्पादन सोम Rating:
scroll to top