लॉस एंजेलिस, 16 जून (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र ने ऑस्कर विजेता अभिनेत्री एनी हैथवे को लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अपना वैश्विक सद्भावना दूत (गुडविल एम्बेसेडर) नियुक्त किया है।
निकोल किडमैन, एमा वॉटसन और थाइलैंड की राजकुमारी बजराकितियाभा माहिडोल भी महिला गुडविल एम्बेसेडर हैं।
समाचार पत्र ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हैथवे को उस मुद्दे पर रोशनी डालने के लिए एम्बेसेडर बनाया गया है, जिसकी संयुक्त राष्ट्र की कार्यकारी निदेशक फुमजिले म्लांबो नगकुका ने ‘मातृत्व की सजा’ के रूप में व्याख्या की थी।
म्लांबो ने बुधवार को कहा, “यह विशेष तौर पर कार्यस्थल पर लैंगिक असमानता का धूर्त प्रदर्शन है।”
म्लांबो ने कहा, “एनी की नियुक्ति सही समय पर हुई है क्योंकि इस साल संयुक्त राष्ट्र महिला कार्यस्थलों पर ज्यादा सकारात्मक मानसिकता और व्यावहारिक व्यवस्था को बढ़ावा देने का भरसक प्रयास कर रहा है, जिससे महिलाओं के लिए समानता को बल मिले।”
इससे पहले भी महिला अधिकारों की वकालत कर चुकीं हैथवे ने एक बयान में कहा, “लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए इस अवसर पर वह सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रही हैं।”
हैथवे ने अपनी नियुक्ति के बारे में कहा, “इस संबंध में पहले ही महत्वपूर्ण प्रगति की जा चुकी है, लेकिन यही समय है जब हमें एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि आखिरकार सचमुच समानता मिले।”