नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। एपिक चैनल पर इस महीने भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा निर्मित और समीक्षकों द्वारा सराही गई कई फिल्में देखने को मिलेंगी।
चैनल के विशेष आयोजन ‘समर थिएटर’ के तहत दिग्गज फिल्मकार श्याम बेनेगल की ‘सूरज का सातवां घोड़ा’ और ‘मम्मो’, फिल्मकार सईद अख्तर मिर्जा की ‘नसीम’ और ‘अरविंद देसाई की ‘अजीब दास्तां’ जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी।
ये सभी फिल्में अलग-अलग शैलियों की हैं और विभिन्न समारोहों में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं।