लंदन, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। चेल्सी ने एफए कप सेमीफाइनल में साउथहेम्प्टन को मात देने के साथ ही फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना मैनचेस्टर युनाइटेड से होगा।
लंदन, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। चेल्सी ने एफए कप सेमीफाइनल में साउथहेम्प्टन को मात देने के साथ ही फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना मैनचेस्टर युनाइटेड से होगा।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वेम्ब्ले स्टेडियम में रविवार रात को खेले गए इस मैच में चेल्सी ने साउथहेम्प्टन को 2-0 से मात दी।
पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच एक भी गोल नहीं हुआ। इसके बाद, दूसरे हाफ में चेल्सी ने 46वें मिनट में ओलिवर गिरोड की ओर से किए गए गोल के दम पर अपना खाता खोला।
इस बीच, साउथहेम्प्टन ने गोल करने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता हासिल नहीं हुई। 82वें मिनट में अल्वारो मोराटा ने गोल कर चेल्सी को 2-0 से जीत दिलाई और उसे फाइनल में पहुंचा दिया।
चेल्सी और युनाइटेड के बीच अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 मई को वेम्ब्ले स्टेडियम में ही खेला जाएगा।