पेरिस, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) फिल्मकार आदित्य चोपड़ा की आगामी फिल्म ‘बेफिक्रे’ के ट्रेलर को यहां एफिल टॉवर पर जारी करेगी।
कंपनी के एक बयान के अनुसार, फ्रांस के अधिकारियों के सहयोग से रणवीर सिंह और वानी कपूर अभिनीत फिल्म का ट्रेलर 10 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। अपनी तरह की इस पहली शानदार शाम को रणवीर और वानी अपने खास अंदाज में पेश करेंगे।
‘बेफिक्रे’ नौ दिसम्बर को रिलीज होगी।