मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। रीमो डिसूजा की आगामी फिल्म ‘एबीसीडी 2’ की शूटिंग सेट पर लगी आग की वजह से प्रभावित हुई है, लेकिन इसके मुख्य अभिनेता वरुण धवन और श्रद्धा कपूर तुरंत काम पर लौटने के इच्छुक हैं।
खबरों के अनुसार, गुरुवार को फिल्म के सेट पर एक लाइट में धमाका हो गया। यह हादसा यहां गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में हुआ।
वरुण ने गुरुवार रात ट्विटर पर लिखा, “वहां आग लगी और हमारा सेट खाक हो गया। हमने 600 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हम कल से काम पर लौटेंगे। हम थिरकना बंद नहीं करेंगे। एबीसीडी 2।”
श्रद्धा ने भी ट्विटर पर लिखा कि सभी सुरक्षित हैं।
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “हां, अफसोस है कि आज (गुरुवार)सेट पर आग लग गई, लेकिन सब ठीक है। सभी सुरक्षित हैं। कल से दोबारा शूटिंग। हम थिरकना बंद नहीं करेंगे। एबीसीडी 2।”