Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » कश्मीर को एकजुट करने का पीटीआई का संकल्प

कश्मीर को एकजुट करने का पीटीआई का संकल्प

इस्लामाबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अपने नेता इमरान खान के नेतृत्व में हर मोर्चे पर कश्मीर के लोगों के अधिकार के लिए संघर्ष करेगी। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

डान की एक रपट के मुताबिक, पीटीईआई महासचिव जहांगीर तरीन ने गुरुवार को मुजफ्फराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कश्मीर के लोगों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के मुताबिक आत्मनिर्णय का अधिकार दिया जाना चाहिए।”

उन्होंने संकल्प लिया कि सत्ता में आने पर वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और भारत के हिस्से वाले कश्मीर को एकजुट करेंगे।

तरीन ने कहा कि नया पाकिस्तान तभी बनेगा, जब लोग वोट की ताकत से भ्रष्ट शासकों को निकाल फेंकेंगे।

उन्होंने कहा, “हमारे संघर्ष का मकसद समाज के विभिन्न लोगों का अधिकार सुनिश्चित करना और पाकिस्तान को शांति, प्रगति तथा समृद्धि के पथ पर अग्रसर करना है।”

कश्मीर को एकजुट करने का पीटीआई का संकल्प Reviewed by on . इस्लामाबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अपने नेता इमरान खान के नेतृत्व में हर मोर्चे पर कश्मीर के लोगों के अधिकार के लिए संघर्ष करेगी। इस्लामाबाद, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अपने नेता इमरान खान के नेतृत्व में हर मोर्चे पर कश्मीर के लोगों के अधिकार के लिए संघर्ष करेगी। Rating:
scroll to top