लंदन, 6 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री एमिली ब्लंट का कहना है कि उन्होंने फिल्म ‘मैरी पॉपिन्स रिटर्न्स’ की शूटिंग के दौरान ‘मैरी पॉपिन्स’ नहीं देखी।
ब्लंट ने हीट पत्रिका को बताया, “मैंने इसकी मूल फिल्म नहीं देखी। मैने बचपन में इसे देखा था इसलिए फिल्म की झलक मेरे जेहन में है लेकिन इस नई फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने इसे नहीं देखा। मैंने सिर्फ किताबें पढ़ी हैं।”
एमिली ने कहा, “इसलिए लोग इसे जैसे भी देखें, लेकिन यह उसका मेरा नजरिया है। मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह पसंद आएगी। मैंने किताबों से उस किरदार को गढ़ा है, जो लड़ाकू और सनकी है। ऐसे किरदार को पर्दे पर जीने में मजा आता है जो जानती है कि वह सभी से बेहतर है, लेकिन जो साथ ही भीतर से बेहद गर्मजोशी भरी है। उसका व्यक्तित्व करिश्माई है।”
एमिली ने जूली के ऐतिहासिक किरदार को निभाने के लिए उनके डर को दूर करने में मदद करने के लिए निर्देशक रॉब मार्शल का आभार जताया।