नैरोबी, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। लंदन मैराथन की पूर्व विजेता केन्या की प्रिस्काह जेपतू भले ही चोटिल होने के कारण अपनी फार्म से बाहर रही हों, लेकिन अब वह एम्सटर्डम मैराथन से नई शुरुआत के लिए एकदम तैयार हैं।
एम्सटर्डम मैराथन का आगाज 16 अक्टूबर को होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जेपतू के लिए यह मैराथन आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि इसमें इथोपिया की मेसेलेक मेल्कामु उन्हें कड़ी चुनौती दे सकती है।
जेपतू को हालांकि, इस मैराथन खिताब को जीतने के लिए अपनी फार्म पर पूरा भरोसा है। उन्होंने विश्व की कई शीर्ष मैराथनों में जीत हासिल की है।
केन्या की दिग्गज धाविका ने 2011 पेरिस मैराथन और दो साल बाद लंदन और न्यूयार्क सिटी मैराथनों में जीत हासिल की।
जेपतू ने इकके साथ ही लंदन ओलम्पिक में रजत पदक भी अपने नाम किया। हालांकि, 2014 लंदन मैराथन के दौरान उनकी पैर में चोट आई थी।
दिग्गज धाविका ने कहा, “मैं इस मैराथन के लिए काफी कठिन प्रशिक्षण कर रही हूं और मैं काफी फिट महसूस कर रही हूं। मुझे सच में एम्सटर्डम मैराथन का इंतजार है।”