मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। ‘एम क्रीम’ फिल्म के निर्देशक आग्नेय सिंह का कहना है कि हालिया रिलीज ‘उड़ता पंजाब’ की तरह उनकी यह फिल्म भी मादक पदार्थो पर आधारित है, लेकिन दोनों में कोई तुलना नहीं है।
आग्नेय ने आईएएनएस को बताया, “उड़ता पंजाब’ एवं ‘एम क्रीम’ दोनों में नशा संस्कृति दिखाई गई है, लेकिन दोनों में कोई समानता नहीं है।”
उन्होंने कहा, “उड़ता पंजाब’ के निर्माताओं ने नशे को समाज के लिए खतरे के रूप में दिखाया है, जबकि हमारी सोच उलट है। देशभर में युवा लोग भांग एवं एलएसडी (मादक पदार्थ) जैसे मादक पदार्थो को आजमा रहे हैं।”
आग्नेय का मानना है कि आजमाने या उपयोग की यह आदत युवाओं की तकलीफों में मुख्य भूमिका निभा रही है।
उन्होंने कहा, “हमें ढोंग बंद करने की जरूरत है। मैं उम्मीद करता हूं कि ‘एम क्रीम’ एक व्यापक बहस की राह खोल सकती है।”
फिल्म चार दोस्तों की एक टोली की कहानी है, जो एम क्रीम (चरस की प्राचीन किस्म) की तलाश में हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर निकलती है।
नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह और रंगमंच अभिनेत्री इरा दुबे अभिनीत ‘एम क्रीम’ 22 जुलाई को रिलीज होगी। सेंसर बोर्ड ने इसमें एक भी कट नहीं लगाया है और इसे ‘ए’ प्रमाण-पत्र दिया है।