बेंगलुरू, 7 मार्च (आईएएनएस)। विमान निर्माता समूह एयरबस ने सोमवार को कहा कि अपने नागरिक और रक्षा परियोजनाओं के लिए वह अगले पांच साल में भारत से कुल दो अरब डॉलर मूल्य के कल-पुर्जे खरीदेगी। 2015 में समूह ने भारत से 50 करोड़ डॉलर की खरीदारी की थी।
एयरबस की भारतीय इकाई ने यहां एक बयान में कहा, “हम नागरिक और रक्षा परियोजनाओं के लिए 2020 तक दो अरब डॉलर की खरीदारी का लक्ष्य तय कर रहे हैं, जो 2015 में 50 करोड़ डॉलर थी।”
2015 की खरीदारी 2014 के मुकाबले 15 फीसदी अधिक रही है।
एयरबस के मुख्य खरीदारी अधिकारी क्लाउस रिक्टर ने कहा, “भारतीय साझेदार के साथ कई परियोजनाएं सफल रही हैं, इसलिए हम भविष्य में इस संबंध को और मजबूत करना चाहते हैं।”