Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एयर इंडिया को मिला आईएटीए पर्यावरण प्रमाणपत्र

एयर इंडिया को मिला आईएटीए पर्यावरण प्रमाणपत्र

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। एयर इंडिया आईएटीए पर्यावरण आकलन प्रमाणपत्र (आईईएनवीए) प्राप्त करने वाली देश की पहली विमान सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है। एयर इंडिया ने मंगलवार को यह घोषणा की।

अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संगठन (आईएटीए) अंतर्राष्ट्रीय मानकों को अपनाने व पर्यावरण को बचाने के लिए उठाए गए कदमों की के लिए एयरलाइंसों को यह प्रमाणपत्र प्रदान करता है।

एयर इंडिया के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने एक बयान में कहा, “आईएटीए प्रमाणपत्र इस बात का प्रमाण है कि भारत में एयर इंडिया विमानन के क्षेत्र में पर्यावरण नेतृत्व के लिए प्रतिबद्ध है। एयरलाइन आईईएनवीए की प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

एयर इंडिया 50 घरेलू व 34 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के बीच उड़ानों का संचालन करता है।

एयर इंडिया को मिला आईएटीए पर्यावरण प्रमाणपत्र Reviewed by on . नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। एयर इंडिया आईएटीए पर्यावरण आकलन प्रमाणपत्र (आईईएनवीए) प्राप्त करने वाली देश की पहली विमान सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है। एयर इंडिया नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। एयर इंडिया आईएटीए पर्यावरण आकलन प्रमाणपत्र (आईईएनवीए) प्राप्त करने वाली देश की पहली विमान सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है। एयर इंडिया Rating:
scroll to top