लॉस एंजेलिस, 9 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी गायिका एरियाना ग्रैंडे ने अपने पूर्व प्रेमी व दिवंगत रैपर मैक मिलर को दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर के साथ श्रद्धांजलि दी है।
मिलर का सात सिंतबर को कैलिफोर्निया में निधन हो गया।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, मिलर को करीब दो साल तक डेट कर चुकीं एरियाना ने ड्रग ओवरडोज के चलते हुए उनके निधन के एक दिन बाद शनिवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें मिलर घास पर बैठे हुए कैमरे की ओर देख रहे हैं, तस्वीर में स्नीकर्स नजर आ रहे हैं, जो संभवत: गायिका के हैं।
पोस्ट के साथ कोई कैप्शन नहीं है।
इससे पहले शुक्रवार को एरियाना ने ट्रोल किए जाने के बाद अपने इंस्टाग्राम पेज को डिसेबल कर दिया था। ट्रोलर्स ने गायिका पर आरोप लगाए कि उनका पीट डेविडसन के साथ सगाई करना मिलर की मौत की वजह बना।
एरियाना के साथ रिश्ते में आने से पहले मिलर ने उनके साथ उनके हिट गीत ‘द वे’ में काम किया था।