अंकारा, 29 जून (आईएएनएस)। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने इस्तांबुल हवाईअड्डे पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए विश्व से आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े होने का आह्वान किया है। इस हमले में 36 लोग मारे गए हैं और 145 से भी ज्यादा घायल हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एर्दोगान ने मंगलवार रात हुए हमले के बाद एक बयान में कहा, “इस हमले ने एक बार फिर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादी संगठनों का काला चेहरा उजागर कर दिया है।”
उन्होंने कहा, “इस हमले का उद्देश्य बेगुनाह नागरिकों का खून बहाकर और उन्हें तकलीफ पहुंचाकर हमारे देश के खिलाफ प्रचार सामग्री उत्पन्न करना है।”
एर्दोगान ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में हुआ यह हमला साबित करता है कि आतंकवाद विश्वास और मूल्यों की परवाह किए बिना वार करता है।
राष्ट्रपति ने विश्वभर की सरकारों, संसदों, मीडिया और नागरिक समाज के संगठनों से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की अपील की।
पिछले एक साल में तुर्की की सुरक्षा व्यवस्था में गिरावट आई है। इस्तांबुल और अन्य शहरों में कई बम धमाके हुए हैं।