इस्लामाबाद, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत के हमले में उनके दो जवानों की मौत हो गई।
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एलओसी पर गोलीबारी बुधवार देर रात 2.30 बजे शुरू हुई, जो गुरुवार सुबह आठ बजे तक जारी रही।
बयान के मुताबिक, “पाकिस्तानी सेना ने भीमबेर, हॉटस्प्रिंग केल और लीपा सेक्टरों में एलओसी पर भारतीय सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी पर उचित प्रतिक्रिया दी है।”