लॉस एंजेलिस, 27 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री एलिसिया सिल्वरस्टोन ने पति क्रिस्टोफर जेरेकी से अलग होने की घोषणा के तीन महीने बाद तलाक की अर्जी दायर की है। दोनों की शादी को 20 साल हो चुके हैं।
लॉस एंजेलिस, 27 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री एलिसिया सिल्वरस्टोन ने पति क्रिस्टोफर जेरेकी से अलग होने की घोषणा के तीन महीने बाद तलाक की अर्जी दायर की है। दोनों की शादी को 20 साल हो चुके हैं।
‘द ब्लास्ट’ के अनुसार, अभिनेत्री ने शुक्रवार को अदालत में तलाक के लिए दस्तावेज जमा किए।
एलिसिया के प्रतिनिधि ने ‘पीपुल डॉट कॉम’ को बताया, “वे अभी भी एक-दूसरे को काफी प्यार करते हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और बहुत करीबी दोस्त हैं लेकिन 20 वर्षों तक एक साथ रहने के बाद अब उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। उनका छह साल का एक बेटा है, जिसका वे साथ मिलकर पालन-पोषण करना जारी रखेंगे।”
इन दोनों ने जून 2005 में शादी की थी।