Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » एशिया अंडर-16 बास्केटबाल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम रवाना

एशिया अंडर-16 बास्केटबाल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम रवाना

बेंगलुरू, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत 29 अक्टूबर से सात नवम्बर तक जकार्ता में होने वाले चौथी एशियाई अंडर-16 बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए तैयार है।

इस टूर्नामेंट को फीबा अंडर-17 विश्व चैम्पियनशिप के लिए एक क्वालीफाइंग इवेंट के तौर पर देखा जा रहा है।

बेंगलुरू के कन्तीरावा स्टेडियम परिसर में सोमवार को एक वितरण समारोह में भारतीय बास्केटबाल संघ (बीएफआई) के महासचिव चंदर मुखी शर्मा द्वारा कोचिंग स्टॉफ सहित सभी खिलाड़ियों के लिए उनके किट प्रस्तुत किए गए।

इस टूर्नामेंट के पहले दौर में भारत ग्रुप डी में चीन, दक्षिण कोरिया और इराक के साथ है।

टूर्नामेंट में प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष तीन टीमें दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी।

एशिया अंडर-16 बास्केटबाल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम रवाना Reviewed by on . बेंगलुरू, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत 29 अक्टूबर से सात नवम्बर तक जकार्ता में होने वाले चौथी एशियाई अंडर-16 बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए तैयार ह बेंगलुरू, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत 29 अक्टूबर से सात नवम्बर तक जकार्ता में होने वाले चौथी एशियाई अंडर-16 बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए तैयार ह Rating:
scroll to top