मीरपुर (ढाका), 27 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ जारी एशिया कप के चौथे और अपने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत ने अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है। शिखर धवन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। अजिंक्य रहाणे उनका स्थान लेंगे। धवन फिट नहीं हैं। पाकिस्तानी टीम चार गेंदबाजों के साथ खेल रही है।
भारत ने अपने पहले मैच में बुधवार को बांग्लादेश को हराया था। भारत ने मेजबान टीम को 45 रनों से हराकर बेहतरीन आगाज किया था। इसमें रोहित शर्मा ने 83 रनों की उम्दा पारी खेली थी।
इसके बाद दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ-साथ सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी।
पाकिस्तानी टीम पहली बार टी-20 फारमेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेट में अपना पहला मैच खेल रही है। इससे पहले यह एकदिवसीय फारमेंट में खेला जाता रहा है।
टी-20 फारमेट की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल छह मुकाबले हुए हैं, जिनमें से पांच में भारत ने बाजी मारी है।
इनमें से एक जीत जोहांसबर्ग में भी भारत को मिली थी, जब 2007 के टी-20 विश्व कप फाइनल में उसने पाकिस्तान को अंतिम ओवर में पांच रनों से हराया था।
नेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले इसी टूर्नामेंट के बीते संस्करण में भिड़ी थीं, जहां भारत को सात विकेट से जीत मिली थी।
टीमें :
भारत : महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान (सम्भावित) : शाहिद अफरीदी (कप्तान), अनवर अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुर्रम मंजूर, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद समी, सरफराज अहमद, शारजील खान, शोएब मलिक, उमर अकमल और वहाब रियाज।