चेन्नई, 16 जून (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के तीन सूचीबद्ध सहयोगी बैंकों के शेयरों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन काफी तेजी दर्ज की गई, जबकि एसबीआई के शेयरों में सिर्फ पांच पैसे ही तेजी रही।
एसबीआई के तीन सूचीबद्ध सहयोगी बैंकों में हैं स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (एसबीबीजे) और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी)।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में एसबीएम के शेयर 19.99 फीसदी या 109.55 रुपये की तेजी के साथ 657.45 रुपये पर बंद हुए। एसबीबीजे के शेयर 15.74 फीसदी या 94.40 रुपये तेजी के साथ 694.00 रुपये पर बंद हुए। वहीं एसबीटी के शेयर 15.21 फीसदी या 72.85 रुपये तेजी के साथ 551.75 रुपये पर बंद हुए।
एसबीआई के शेयर हालांकि सिर्फ 0.02 फीसदी या पांच पैसे तेजी के साथ 215.70 रुपये पर बंद हुए।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को एसबीआई के साथ पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक लिमिटेड के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी।
वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स में वित्तीय संस्थान निदेशक सास्वत गुहा ने आईएएनएस से कहा, “यह बिल्कुल स्वाभाविक है कि जब भी छोटे संस्थान का बड़े में विलय होता है, तो छोटे संस्थान का शेयर मूल्य बढ़ जाता है।”
उन्होंने कहा कि छोटे बैंकों का बड़े बैंक एसबीआई में विलय हो रहा है।
उन्होंने कहा, “एकल आधार पर एसबीआई अपने सहयोगी बैंकों से अधिक मजबूत है।”