चेन्नई, 26 मार्च (आईएएनएस)। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने जेनरल इंश्यारेंस संयुक्त उपक्रम कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 51 फीसदी करने और उसकी प्रक्रिया शुरू कर देने का फैसला किया है। बैंक ने यह जानकारी गुरुवार को दी।
बैंक ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियमित सूचना में कहा कि केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति (ईसीसीबी) ने 25 मार्च को संयुक्त उपक्रम समझौता के अनुरूप एसबीआई जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी को 74 फीसदी से घटाकर 51 फीसदी करने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया।
एसबीआई ने कहा कि दूसरी साझेदारी कंपनी आस्ट्रेलिया की इंश्योरेंस आस्ट्रेलिया ग्रुप बीमा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करेगी।
उल्लेखनीय है कि संसद में हाल ही में पारित बीमा विधेयक में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अधिकतम सीमा को 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने का प्रावधान है।