नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अध्यक्ष अरुं धती भट्टाचार्य को देश के छह छोटे वाणिज्यिक बैंकों का विलय देश के सबसे बड़े बैंक में करने के लिए एक साल का सेवा विस्तार मिल गया है।
उनका कार्यकाल छह अक्टूबर को खत्म हो रहा था।
सरकार ने पिछले महीने छह बैंकों -स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ महाराष्ट्र तथा भारतीय महिला बैंक- का भारतीय स्टेट बैंक में विलय को मंजूरी दी थी।